मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मंगलवार को क्षेत्र के बगहा गांव स्थित एमएल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और बच्चों ने बारी-बारी से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिससे मौजूद रहे अतिथि व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष गोपीगंज भदोही रहे। विशिष्ट अतिथि लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज सिरसा के प्राचार्य महेंद्र जयसवाल एवं मेजा अग्नि शमन प्रभारी शिया शरण सिंह रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की निदेशक बबिता गुप्ता ने किया। स्कूल के प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता ने आए हुए सभी अभिभावकों अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी, गायिका ऊषा उज्जवल, गायक संजय शर्मा ने भी अपने सुरों का जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की तैयारी स्कूल की शिक्षिका नेहा गुप्ता ने कराई थी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय, चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शिक्षकों में अभिरंजन गुप्ता, मेवा लाल यादव, विपिन शुक्ला, बिजेंद्र कुमार, मदन कुमार, गौरव पांडेय, दिव्यांशु गुप्ता, विजय कुमार, कमलेश शर्मा, मनोज कुमार, नवदीप यादव, रिशु शर्मा, कुलदीप शर्मा, मीनाक्षी यादव, सविता शुक्ला, रीना यादव, पूजा त्रिपाठी, विपुल कुमार, अविनाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।