मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दिघिया स्थित जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी में रेलवे की ओर से 2047 तक विकसित भारत विकसित रेलवे विषय पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा 6 ,7 ,8 के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुनाल तिवारी कक्षा 8, पायल सिंह कक्षा 8 द्वितीय स्थान, नैंसी तिवारी कक्षा 6 तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कुणाल तिवारी प्रथम स्थान, अंकित पटेल कक्षा 6 द्वितीय, स्थान अंशिका मौर्या कक्षा 6 तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश उपाध्याय, रेलवे विभाग की ओर से उत्तर मध्य रेलवे कार्मिक विभाग से सुरेंद्र कुमार पाल और आकाश पटेल मौजूद रहे । विद्यालय के अध्यापक यू ,के उपाध्याय, गिरजेश पांडेय, सौरभ द्विवेदी, प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज सिंह,एस बी यादव, मनुजेश द्विवेदी, दीपेंद्र मिश्रा, सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे। प्रबंधक ने बताया कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 26 फरवरी को रेलवे विभाग द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा।