मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड मेजा के पौसिया दुबे में आज मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मनमोहक प्रस्तुति की जमकर तारीफ की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय के लिए अपनी तरफ से एक सेट लाउडस्पीकर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा की पंचायत विभाग ने स्कूलों में सौंदर्यीकरण करके पढ़ने का माहौल तैयार किया अब जरूरत है की आप सभी मन लगाकर पढ़े। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रभा शंकर ओझा रिंकू ने कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिकोत्सव उस संस्था की एक महत्वपूर्ण पहचान है। छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। जो हार नहीं मानता, वही सफलता प्राप्त है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं सपना, लक्ष्मी, शुभम, यश, आशीष, अभिषेक, शिवम को अपनी तरफ से पुरस्कृत भी किया। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की बहुत ही कम समय की तैयारी में इतना अच्छा प्रदर्शन सभी परिषदीय स्कूलों के बच्चो द्वारा किया जा रहा है इसलिए अब जरूरत है की शिक्षक और अभिभावक मिल कर इनके उत्साह का लाभ शैक्षणिक रूप से इन्हे और दक्ष करने में ले।
आयोजन में ग्राम प्रधान दया शंकर और एस एम सी अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी का स्वागत किया संचालन मांडवी द्विवेदी और आभार सरिता मिश्रा ने किया। वार्षिकोत्सव में शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, मंत्री हसीब सिद्दीकी, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुरत, प्रवीण दुबे, सुनील मौर्य, संदीप गुप्ता, रीना देवी, राजेश मिश्र, अमित शुक्ल, संदीप तिवारी, शिव उपाध्याय, अंशु देवी, अर्जुन पटेल, मुखिया पटेल, नरेंद्र दुबे आदि लोगो ने संबोधित किया उत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।