प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद प्रयागराज के हंडिया थाना के ग्राम बिंदा निवासिनी श्रीमती बालकुमारी उर्फ मालती पत्नी सुधीर मिश्रा ने मदद के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से सोमवार को गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मेरे बेटे के ऊपर अनजान आदमी ने व्यापार में धांधली करते हुए रुपया गबन का आरोप लगाया है, जबकि बेटा काफी समय से बाहर रहता है। आरोप लगाने वाला व्यक्ति खुद को छत्तीसगढ़ व घटना की जगह छत्तीसगढ़ बता रहा है परंतु प्रयागराज आकर हम वृद्ध पति-पत्नी को परेशान कर रहा है। जबकि आरोप लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध थाना रायपुर छत्तीसगढ़ में फर्जी आरोप के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। थाना हंडिया से मदद न मिलने पर बालकुमारी का विश्वास है कि आयुक्त पुलिस, प्रयागराज उनकी सहायता अवश्य करेंगे, जिसका उनको आश्वासन भी मिला है।