मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गत दिनों शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसीपी मेजा को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब हो कि गत शनिवार और रविवार 17 व 18 फरवरी 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही प्रश्न पत्र फेसबुक पर वायरल हो गया। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा में हुई धांधली की जांच का आदेश दिया है। परीक्षा में हुई धांधली और प्रश्नपत्र लीक होने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने मेजारोड चौराहे पर डीपी तिवारी के नेतृत्व में विनीत यादव, विनय यादव, सत्य कुमार मिश्र, सिवांशू विश्वकर्मा, सिवेश यादव, सुनील कुमार, सुशील कुमार, उदय सिंह, शिवा यादव व तारा यादव सहित भारी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों के धरना-प्रदर्शन व आक्रोश को लेकर एसीपी मेजा रवि कुमार, मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।