प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर भी शुरू हो गया। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने बुधवार को लालगोपालगंज में आयोजित एक समारोह में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया।
लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयागराज संगम से लखनऊ के बीच अभी प्रयाग, कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली, हरचंद्रपुर, बछरावां एवं निगोहा स्टेशन पर ही ठहराव है। लालगोपालगंज के लोग लंबे समय से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। फिलहाल बुधवार से ट्रेन का लालगोपालगंज में दोनों ओर से ठहराव होने लगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।
लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने के दौरान ट्रेन सुबह 10.23 बजे से 10.24 बजे तक एक मिनट के लिए लालगोपालगंज में रुकेगी। प्रयागराज संगम से लखनऊ रवानगी के दौरान ट्रेन शाम 4.12 बजे से 4.13 बजे तक लालगोपालगंज में रुकेगी। सांसद ने कहा कि लालगोपालगंज में ट्रेन के ठहराव की मांग यहां के लोग लंबे समय से क रहे हैं। अब यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।