Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गैलेक्सी पीजी हॉस्टल बना लूट का अड्डा, छात्रों का पैसा लौटाने के नाम पर कर रहा दबंगई

SV News

प्रयागराज (के एन शुक्ला 'घंटी')। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अल्लापुर स्थित गैलेक्सी बॉयज पीजी हॉस्टल इन दिनों लूट का अड्डा बना हुआ है। छात्रों के साथ दबंगई कर हास्टल छोड़ने के बाद काशन मनी के नाम पर जमा उनके पैसे लौटाने के नाम पर उन्हें धमकी दे रहा है। मालूम हो कि गैलेक्सी पीजी हॉस्टल प्रयागराज (इलाहाबाद) में रहने वाले लड़के विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करते हैं तथा खाना बनाने से निजात पाने के चक्कर में खाना का शुक्ल जमा कर बना बनाया खाना खाकर पीजी हॉस्टल में रहते हैं। गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर निवासी हर्ष जयसवाल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है। खान-पान के अलावा शुल्क के रूप मे हास्टल संचालक द्वारा दस हजार रूपए जमा किया। एक माह बाद हॉस्टल छोड़ने के पश्चात सिक्यूरिटी मनी के नाम पर जमा धन वार्डन सहित हॉस्टल के व्यवस्थापक ने लौटाने से मना कर दिया। कई बार फोन करने पर वह अब दबंगई करने लगा है। शुक्रवार को गार्जियन द्वारा हॉस्टल संचालक को फोन कर अपने बच्चों का पैसा वापस मांगने पर हॉस्टल संचालक ने गार्जियन को धमकी दी कि चाहे जो करना होगा कर लेना पैसा वापस नहीं मिलेगा। छात्र ने बताया कि इसके पूर्व भी हर माह कई छात्रों का सिक्योरिटी मनी हजम कर लेता है तथा मांगने पर वह छात्रों के साथ दबंगई करता है। छात्र अपने को अकेला समझकर चुप हो जाता है। जिससे हॉस्टल संचालक का मनोबल और बढ़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad