ममोली तथा कचरा गांव में सम्पन्न हुआ सपा का पीडीए जन पंचायत
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के पी डी ए जन पंचायत के तहत शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद एवं प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने मेजा के ममोली तथा कचरा गांवों मे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत वहां क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन मे समाज के पीड़ितों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए पीडीए के माध्यम से प्रत्येक बूथों पर जन पंचायत कार्यक्रम के तहत जनता को जगाना है। उन्होंने बताया कि पी डी ए पंचायत का मतलब है पीड़ितों की पंचायत। जो जो भी पीड़ित हैं उन सबको एक करके चलना है और उनके पीड़ा के निदान के लिए एकजुट होकर अखिलेश यादव के नेतृत्व मे वर्तमान पीड़ादायक सरकार को बदलना है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि पीडीए पंचायत का सीधा मतलब पीड़ितों की पंचायत से है जिसका अर्थ है कि हम सभी वर्गों के गरीब शोषित लोगों के लिए लड़ेंगे और उन सभी को एक करेंगे और सब पीडीए वाले मिलकर एनडीए को हरायेंगे यही समाजवादी पार्टी का अभियान पी. डी. ए. जन पंचायत अभियान है। इसी अभियान के तहत प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया कि गांव-गांव हर बूथ में जाकर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की उपलब्धियां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे लोगों के बीच में चर्चा करें और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों से तुलनात्मक चर्चा करते हुए जन पंचायत करना है।
कार्यक्रम मे पप्पू लाल निषाद, नरेन्द्र सिंह सहित सोमदत्त पटेल, रामदेव निडर, राम निरंजन विश्वकर्मा, जै शंकर पासी, वंशराज यादव, रविन्द्र जैसल, अखिलेश यादव,मंगला पाल, महेंद्र सरोज, प्रदीप निषाद, लल्लू राम सहित बहुत लोग मौजूद रहे।