Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई को लेकर रहा हाई अलर्ट, जुमे की नमाज पर रही पैनी नजर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई को लेकर प्रयागराज सहित प्रतापगढ़ और कौशाम्बी जनपदों में हाईअलर्ट रहा। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने कई जगह पैदल मार्च किया। जुमे की नमाज का दिन होने के कारण पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती और मसजिदों के पास जुटने वाली भीड़ पर पैनी नजर रखी गई। खुफिया तंत्र को भी हाई अलर्ट कर दिया गया था। फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर काफी सतर्कता बरती गई।
शहर के सिविल लाइंस समेत करेली, अटाला, धूमनगंज, सुलेमसरांय, चौक, अल्लापुर, जानसेनगंज सहित गंगापार यमुनापार इलाके के हंडिया, सोरांव, मऊआइमा, फूलपुर, नवाबगंज, नैनी, बारा, करछना आदि इलाकों में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भीड़ पर पैनी नजर रखी। खास तौर पर जुमे की नमाज के समय सतर्कता बरती गई। अधिकारी गश्त करते देखे गए। 
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को अधिकारी चौकन्ने रहे। दिन में करीब 12 बजे डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती लालगंज पुलिस चौकी पहुंचे। उनके साथ इंस्पेक्टर नवाबगंज घश्याम त्रिपाठी के साथ चैकी प्रभारी अजयपाल सिंह अधिनस्थों के साथ मस्जिदों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभ्रांत लोगों से मिले। इसके बाद डीसीपी की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने जेठवारा मार्ग, हनुमान मंदिर चौरा, पुलिस बूथ तिराहा पर पैदल भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। 
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं हो, इसे लेकर जिले की पुलिस चौकन्ना रही। खासकर मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस का बाहर सख्त पहरा रहा। सोशल मीडिया पर भी किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नहीं हो, इस पर भी निगरानी की गई।
ज्ञानवापी प्रकरण अदालत में विचाराधीन है। कोर्ट से जब तक किसी पक्ष के लिए फैसला नहीं आ जाता, जब तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को चौकन्ना किया गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिले भर की पुलिस मस्जिदों के समीप मुस्तैद रही। खुद एडीजी भानु भाष्कर, आईजी प्रेम कुमार गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिले में भ्रमणशील रहे। संवेदनशील कस्बों में पैदल मार्च किया गया।

साइबर सेल कर रहा सोशल मीडिया पर निगरानी

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट पर निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल मानीटरिंग कर रहा है। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एडीजी ने मजिस्द के बाहर बैठी महिला को दिया बिस्किट

एडीजी भानु भाष्कर ने मूरतगंज इलाके के मस्जिदों का निरीक्षण किया। मूरतगंज स्थित एक मंदिर के बाहर बैठी निराश्रित महिला ने एडीजी से कुछ खाने के लिए मांगा तो वह ठिठक गए। उन्होंने फौरन पास रही एक दुकान से महिला को बिस्किट मंगवा कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad