कंटेनर ट्रक व बोलोरो गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा, मची चीख-पुकार
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा के समीप बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बोलोरो गाड़ी व कंटेनर ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत सेमरी गाँव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर साढ़े छ: बजे टेलर और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़े। प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर लिखापढ़ी में जुट गई।