प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं सभी सेक्टर अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत कर अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व कक्षा नौ में प्रवेश हेतु 25 फरवरी 2024 को सुरेश चंद्रा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा किट भी उपलब्ध कराई गई। कक्षा छह में कुल 140 (70 बालक 70 बालिकाएं) एवं कक्षा नौ में कुल 140 (70 बालक 70 बालिकाओं) का प्रवेश लिया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा निर्देश भी दिया गया की प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ आयोजित हो।