सुरक्षा एजेंसी की छानबीन में मिले हैं अहम सुराग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नक्सली गतिविधियों में संलिप्त कृपाशंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के रडार पर कई और अर्बन नक्सली आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज से नक्सली गतिविधि को लेकर पुराना कनेक्शन रहा है। बीते साल अर्बन नक्सल मूवमेंट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सीमा आजाद समेत कई के घर पर सर्च आपरेशन चलाया था। जबकि एटीएस अपने मुकदमे में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नए तथ्य और साक्ष्य जुटा रही थी।
लखनऊ में दर्ज मुकदमे में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को एटीएस ने प्रीतम नगर में रहने वाले दंपती को गिरफ्तार किया था। कहा गया है कि उनके घर से कई अभिलेख मिले हैं, जिसमें कुछ शख्स के नाम दर्ज हैं। अब उनका भी नक्सल गतिविधियों से कनेक्शन को खंगाला जा रहा है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि यमुनापार में लाल सलाम के नाम से भी मूवमेंट चलता रहा है, जिससे जुड़े कुछ लोगों का झुकाव माओवादी विचारधारा के प्रति रहता है।
इस आधार पर अर्बन नक्सल और नक्सली गतिविधियों के बीच कड़ी से कड़ी जोड़कर पड़ताल की जा रही है। ऐसे सभी लोग फिलहाल एटीएस के रडार पर हैं, जिनके खिलाफ प्रमाणिक साक्ष्य संकलित कर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।