प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी विवेक कुमार द्विवेदी भदोही जनपद का रहने वाला है। आरोप है कि मेडिएशन सेंटर में आई एक शिकायत के संबंध में आख्या लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।