मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में शुक्रवार की सुबह खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। युवक के गले में चोट के निशान भी देखे गए।
थाना जिगना पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कसधना गांव के घरवासपट्टी खेत में एक युवक नाम आशीष कुमार पुत्र सुरेश विंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कसधना थाना जिगना जनपद मीरजापुर का शव पड़ा होने की सूचना प्रातः करीब सात बजे प्राप्त हुआ जिसके गले पर चोट के निशान है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना जिगना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। परिजनों से पूछताछ में यह बात पता चला कि मृतक आशीष उपरोक्त रात्री में अपने रिश्तेदार मामा (माता जी के बुआ के लड़के) के साथ कही गया था प्रातः खेत में मृत अवस्था में मिला जिसके गले पर चोट का निशान है। जिगना पुलिस द्वारा मौके पर ही पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है तथा परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना का अनावरण हेतु दो टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।