मिर्जापुर (राजेश सिंह)। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी धाम में मत्था टेका। उन्होंने विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद वह पॉलीटेक्निक परिसर स्थित सभा स्थल पहुंचे। जहां पर छह लेन के गंगा पुल और बाईपास मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम होना है। साथ ही केंद्रीय मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जिले में गंगा नदी पर 1708 करोड़ रुपये की लागत से छह लेने का पुल और बाइपास रोड का निर्माण किया जाना है। यह बाईपास राजमार्ग मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक होगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री शुक्रवार की सुबह विंध्याचल पहुंचे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर वे बथुआ स्थित राजकीय पालिटेक्निक पहुंचें। वहां गंगा नदी पर प्रस्तावित छह लेन के पुल के निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। इसके बाद हेलीपैड पहुंचकर जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।