मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा शनिवार को एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके से 25 किलो अवैध गांजा व बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया है।
शनिवार को एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देश पर थाना अध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय, दरोगा गोविंद सिंह व दरोगा बलवंत सिंह यादव ने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ सोमेन्द्र तिवारी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र स्व. महेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम सड़वा कला पोस्ट टीएसएल थाना नैनी को चेकिंग के दौरान ग्राम बसहरा नहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अंतर्राज्यीय तस्कर के कब्जे से 25 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक बिना नम्बर प्लेट कि बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेजा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा बसहरा नहर थाना क्षेत्र मेजा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की गाडी पर बोरे में कुछ सामान लादकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर गाड़ी मोडकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसको घेरकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति द्वारा पूछताछ के क्रम मे अपना नाम सोमेन्द्र तिवारी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र स्व. महेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम सड़वा कला पोस्ट टीएसएल थाना नैनी जिला प्रयागराज बताया। जिसके कब्जे से बोरे मे 25 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान सोमेन्द्र द्वारा बताया गया कि हम उडीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर प्रयागराज लाकर महगें दामों पर बेचते है साथ ही यह भी बताया कि जो 8 मार्च को थाना क्षेत्र शंकरगढ में एक्सयूवी गाडी लूटी गयी थी तथा अवैध गांजा बरामद हुआ था, वह अवैध गांजा मेरा ही था। जिसे हमारे विरोधी टीम के मुखिया सन्तोष जायसवाल व उसके साथियों द्वारा लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना शंकरगढ मे मुकदमा लिखा गया है। आज यह अवैध गांजा मै होली के अवसर पर बेचने के लिए ले जा रहा था।