प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में थाना प्रभारी कोरांव द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र कोरांव के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया साथ ही जनमानस से निडर होकर मतदान करने की अपील की गई।
बता दें कि यमुनानगर में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क है। लगातार क्षेत्र में यमुनानगर डीसीपी श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस जगह-जगह लोगों जागरूक करने का काम कर रही है। शनिवार को थाना प्रभारी कोरांव द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र कोरांव के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया गया साथ ही जनमानस से निडर होकर मतदान करने की अपील की गई।