मिर्जापुर (राजेश सिंह)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार सुबह विंध्याचल पहुंचे और विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के साथ ही नव्य-भव्य धाम का अवलोकन भी किया। इसके बाद 1708.62 करोड़ रुपये की लागत से शिवपुर विंध्याचल के पास गंगा नदी पर छह लेन के पुल और 15 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135 ए पर फोरलेन मीरजापुर बाईपास का शिलान्यास करने के बाद बथुआ स्थित पालिटेक्निक कालेज परिसर में सभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 7643 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग था जो 2024 में बढ़कर 13000 किलोमीटर हाईवे के रूप में परिवर्तित हो चुका है। वर्ष 2024 समाप्त होने के बाद अमेरिका के बराबर देश की सड़कें हों जाएंगी। वर्ष 2024 में पांच लाख करोड रुपए से कुछ कार्य पूर्ण होंगे तो कुछ कार्य शुरू भी होंगे और कुछ कार्य जारी रहेंगे।
ईंधन क्षेत्र में देश की चिंता को भी मंच से उन्होंने सरल करने के उपायों को साझा किया। बताया कि देश में 400 एथेनाल के पंप खुलने जा रहे हैं। पेट्रोल की तुलना में अब इथेनाल से ट्रैक्टर बाइक और अन्य वाहन चलेंगे। इथेनाल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि इस समय पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आसपास है।
नई तकनीक आधारित 5000 करोड रुपए से ज्यादा से रोपवे का निर्माण और प्रदेश में 40 बाईपास रिंग रोड 60000 करोड रुपए से बनाए जाने की जानकारी दी। स्पष्ट किया कि खेत से नए हाईवे बनेंगे जो ग्रीन फील्ड को जोड़ेंगे। कुछ सड़कें चलने के लिए होती हैं लेकिन कुछ हाईवे मंजिल तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीरजापुर प्रयागराज मार्ग को फोरलेन करने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने इस दौरान मंच से मांग उठाई कि मार्ग को फोर लेन कर दिया जाए, इसपर उन्होंने डीपीआर तैयार करने को कहा। बताया कि मीरजापुर-अयोध्या मार्ग इतना बेहतर है कि तीन घंटे में पहुंच जाएंगे।
भदोही-जौनपुर मार्ग भी फोर लेन करने की मंत्री ने घोषणा की और बताया कि जून में इसपर काम शुरू हो जाएगा। जबकि जौनपुर-अकबरपुर मार्ग पर 105 किलोमीटर की सड़क का इसी महीने निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं मीरजापुर में छह लेन का पुल 2026 में बनकर तैयार होने की बात कही।