मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर ने मेजा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। जिससे हड़कंप मच गया।
बता दें कि डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा पांडेय ने शुक्रवार दोपहर मेजा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। थाने में अचानक डीसीपी के पंहुचने पर हड़कंप मच गया। डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के बाद मेस, बैरक, के बाद अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि तैनाती के बाद डीसीपी मेजा में पहली बार मेजा थाने के निरीक्षण पर पहुंची हैं। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता, थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित सभी चौकियाें के प्रभारी व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।