प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 7 मार्च दिन बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे प्रयागराज आएंगे। उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहाँ 11 बजे के. पी. काम्युनिटी सेंटर (महात्मा गाँधी मार्ग स्थित) में प्रदेश सचिव, एवं पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में निर्वाचन का कार्य देख रहे वरिष्ठ नेता के के श्रीवास्तव के सुपुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार तत्पश्चात राकेश यादव एडवोकेट के सुपुत्र के शुभ विवाह के उपलक्ष में आशीर्वाद देने हेतु 328 ए हवेलिया, झूंसी, प्रस्थान करेंगे।
उसके बाद वहां से सीधे एयर पोर्ट बमरौली पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।