चाकूओं से गोदकर की गई थी युवक की हत्या
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव में बीते दिनों आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की पचेड़ा गांव में चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को उठाकर पुछताछ की जा रही थी।
वहीं मंगलवार को थाना प्रभारी कोरांव राकेश भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले के आरोपी अमित सिंह उर्फ अमित ठाकुर पुत्र हीरामणि सिंह निवासी नेवढ़िया 42 थाना कोरांव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से आलाकत्ल एक खून लगा हुआ चाकू, खून से लथपथ कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया।