प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में गर्मी का आगाज होने के साथ ही बिजली आपूर्ति हांफने लगी है। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति चरमराई हुई है। फीडर के अवर अभियंता और कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं, जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है। विद्युत महकमे की 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा फुस्स हो रहा है। अलग-अलग कारणों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से कई मोहल्लों में पेयजल की समस्या भी गहराने लगी है।
शुक्रवार को तेलियरगंज से संचालित होने वाले सीता नर्सरी, अपट्रान चौराहा, गोविंदपुर, गंगा दर्शन मार्केट, शुक्ला मार्केट, चिल्ला, सलोरी और शिवकुटी में सुबह सात बजे ही बिजली गुल हो गई। बिजली दोपहर एक बजे बहाल हुई। अवर अभियंता ने बताया, सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। शुक्ला मार्केट के पास खोदाई के दौरान जेसीबी ने बिजली की अंडरग्राउंड केबल काट दी।
इससे आपूर्ति प्रभावित हो गई। दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। उधर, कटरा के नेतराम चौराहे के आसपास सुबह नौ बजे बिजली गुल हुई, जिससे बाजार में दुकानदार परेशान हो गए। उपकेंद्र में फोन किया तो अवर अभियंता का फोन ही नहीं उठा। यहां शाम करीब तीन बजे आपूर्ति बहाल हुई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि का कार्य चल रहा था, इससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।
इसके अलावा रामबाग में भी करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। दिनभर परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र में फोन लगाते रहे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि फाल्ट से आपूर्ति प्रभावित थी। करीब दो घंटे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
मलाकराज के अंकित राज और आजादनगर के आशुतोष ने बताया कि बिजली की ट्रिपिंग कई दिनों से जारी है। गर्मी में रामबाग की विद्युत आपूर्ति हमेशा ही बेपटरी रहती है। विभाग की ओर से पूरे वर्ष काम चलता है, फिर भी आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चल पाती है।
बढ़ गई फाल्ट की घटनाएं
अप्रैल में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इससे बिजली की मांग में भी प्रतिदिन 10-15 मेगावाट की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। विभाग के कंट्रोल रूम और स्टोर रूम के कर्मचारियों के मुताबिक फाल्ट की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। मौजूद समय में हर दिन आठ से दस बड़े फाल्ट शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे हैं।