मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सत्तर साल के बाद विश्व में भारत का डंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल विदेश नीति के चलते बजा है। विश्व के धुरंधर देशों को पीएम मोदी की कूटनीति के आगे नतमस्तक होना पड़ रहा है। उक्त बातें अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल उर्फ बुलबुल पटेल ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि से एक साक्षात्कार के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अंदर विकास के नये आयाम स्थापित करने का श्रेय युगों-युगों तक मोदीजी को मिलता रहेगा। विकास के हर क्षेत्र में मोदीजी जी के साथ एनडीए खड़ी है। एनडीए राजनैतिक गठबंधन के साथ ही दिलों का गठबंधन करती है तभी तो भारतीय संस्कृति से प्रेम करने वाले राजनैतिक पार्टियां और राजनेता एनडीए गठबंधन में विश्वास करते हुए एक साथ चलते हैं।
श्री पटेल ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में एनडीए सरकार तीसरी बार भी सरकार बनाने जा रही है इसमें किसी भी प्रकार का प्रश्न चिन्ह नहीं है।
अपना दल (एस) एनडीए में भाजपा के साथ लक्ष्मण की तरह हर मोर्चे पर खड़ी है। हमारी पार्टी राष्ट्र प्रथम को वरीयता देती है, हमारी नेता केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक में भागीदारी निभा रही है।