Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे मवेशी, नहरों में पानी छोड़ने की मांग

SV News
सूखी पड़ी तिगजा-खौर माइनर

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में मौसम का पारा पूरी तरह शबाब पर है। पहाड़ी इलाकों व गांवों की नहरों, माइनरों व नाले पानी के अभाव में सूखे पड़े हैं। जिससे मवेशियों सहित जंगली जानवरों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मेजा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं पछुआ हवा के कारण लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। ऐसे में हर किसी को इससे निजात के लिए पानी की दरकार है। वहीं क्षेत्र के मेजाखास, दरी, तिगजा, खौर, धरावल भसुंदर, भटौती सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की नहरों व नालों में पानी न होने के कारण मवेशियों व जंगली जीवों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्यास बुझाने के लिए छुट्टा पशुओं का झुंड पानी की तलाश में दुपहरिया में गांवों की तरफ आते हैं, फिर भी उनकी प्यास नहीं बुझ पाती। स्थानीय गांवों के लोगों ने नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। जिससे कि मवेशियों की प्यास बुझाई जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad