जौनपुर (राजेश सिंह)। जौनपुर के शाहगंज नगर के जेसीज चौक के पास शनिवार की देर रात तक खुली एक चाय की दुकान पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है। इसके बाद कार्रवाई होगी।
जेसीज चौराहे स्थित खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहां गांव निवासी समर बहादुर यादव दुकान चलाते हैं। शनिवार की देर रात तक उसकी दुकान खुली थी। इस दौरान क्षेत्र गस्त करने निकले कोतवाल तारकेश्वर राय चाय की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से अभद्रता की।
साथ ही उसकी दुकान में तोड़ फोड़ की जिसका वीडिया भी वायल हुआ। तारकेश्वर राय ने बताया कि सभी दुकानादारों को समय से दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके उसने दुकान खोल रखी थी। कोई बड़ी घटना घटती तो जिम्मेदारी कौन लेता। कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एसपी सिटी बृजेश कुमार को कोतवाल के खिलाफ प्रारंभिक व विभागीय जांच करने की जिम्मेदारी दी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।