प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने शौचालय के अंदर अपना गला काट लिया। दूसरे यात्री ने खून से लथपथ युवक को देखा तो शोर मचाया। गुजरात के सूरत शहर के रहने वाला 40 वर्षीय हेमंत कुमार को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। सूचना परिजनों को दी गई। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह चार लाख रुपये जुआ में हार गए थे, इससे परेशान थे। दूसरे यात्री ने खून से लथपथ युवक को देखा तो शोर मचाया। गुजरात के सूरत शहर के रहने वाला 40 वर्षीय हेमंत कुमार को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। सूचना परिजनों को दी गई। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह चार लाख रुपये जुआ में हार गए थे इससे परेशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।