Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

झूला डालते समय गले में फंसी रस्सी,मौत

Sv news


कौशांबी (दीपक शुक्ला) कड़ाधाम के गिरधपुर गढ़ी में रविवार रात छोटी बहन के लिए झूला डालते वक्त रस्सी फंसने से बालक की मौत हो गई। हादसा कुंडे में रस्सी फंसाने के दौरान हुआ। पैर फिसलने से रस्सी बच्चे के गले में फंस गई थी। भाई को फंदे से फंसा देख बहन चीखने लगी। आसपास के लोग मदद को पहुंचे, लेकिन तब तक दम घुटने से बालक की मौत हो चुकी थी।

गिरधरपुर गढ़ी निवासी रामबाबू किसान हैं। उनका सात साल का बेटा सूरज गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। रविवार सुबह रामबाबू अपनी पत्नी के साथ गेहूं की फसल काटने खेत गए थे। घर में सूरज व उसकी तीन साल की बहन गुड़िया ही थी। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज अपनी बहन के साथ घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बहन के लिए झूला डालने लगा। साइकिल पर चढ़कर छत के कुंडे में झूले की रस्सी फंसाई। इसके बाद नीचे उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे साइकिल के साथ वह भी गिर पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad