Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिर्जापुर: पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले 30 बीमार, सात की मौत

SV News

मृतकों में 5 होमगार्ड, मचा हड़कंप

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पड़ रही भीषण गर्मी और तपिश के बीच शुक्रवार को चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवानाें व अन्य कर्मचारियों पर कहर बरपाया। पालीटेक्निक से रवाना होने के दौरान मतदान स्थल पर पहुंचते-पहुंचे कई लोग बीमार हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया गया। इसमें उपचार के दौरान पांच होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक और एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। 


21 सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कर्मचारी को मिलाकर 30 से अधिक लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।अचानक हुईं मौतो से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य मौके पर पहुंचे। बीमार लोगों का उपचार कराया गया। 


बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान हैं। शुक्रवार को पालीटेक्निक से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां भी गर्मी के कारण परेशान रहीं। पसीने से तरबतर लोग रवाना हुए। इस दौरान कई लोग गर्मी के चलते बीमार हुए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
सुबह से बीमार लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर होते-होते पोलिंग पार्टिंयां मतदान स्थल पर पहुंचने लगीं तो बीमार होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। अस्पताल पहुंचने पर होमगार्ड रामजियावन, सत्य प्रकाश, त्रिभुवन, रामकरन, बच्चाराम, लिपिक शिवपुजन श्रीवास्तव, सफाईकर्मी रवि प्रकाश की मौत हो गई।

SV News

आज दिनांक 31.05.2024 को बाह्य जनपदों से चुनाव ड्यूटी हेतु जनपद मीरजापुर में आए होमगार्ड 1. बच्चा राम पुत्र रामदल निवासी विसवा गणेश थाना को0देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 50 वर्ष, 2. सत्य प्रकाश पुत्र अज्ञात निवासी नरखोरीया कम्पनी थाना बस्ती जनपद बस्ती उम्र करीब 52 वर्ष, 3. राम जियावन यादव पुत्र अज्ञात निवासी नगर 02 जनपद गोण्डा उम्र करीब 50 वर्ष, 4. त्रिभूवन सिंह पुत्र गंगा प्रसाद निवासी 117/C चकदाउद नगर नैनी जनपद प्रयागराज, 5. राम करन सिंह पुत्र राम स्वरूप सिंह निवासी सिकन्दरपुर खुर्द थाना सिकन्दरपुर खुर्द जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 55 वर्ष की तबीयत अचानक खराब होने के कारण इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उपरोक्त पांचो की मृत्यु हो गई । जबकि जनपद मीरजापुर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम सण्डवा निवासी होमगार्ड कृष्ण कान्त अवस्थी पुत्र जयनाथ अवस्थी, जोकि सामान्य ड्यूटी कर अपने घर आये थे जहाँ पर तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, जिलाधिकारी मीरजापुर, होमगार्ड कमाण्डेंट व अन्य अधिकारीगण मौजूद है । मृत होमगार्डों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad