प्रयागराज (राजेश सिंह)। कचहरी में प्रवेश पर रोक लगाए जाने के मामले में अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की सांकेतिक शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की सूची में फर्जी तरीके से रितेश श्रीवास्तव और संजीव का नाम भी डाल दिया गया। इसके कारण हाईकोर्ट ने उनकी प्रैक्टिस पर रोक लगाने के साथ ही कचहरी में प्रवेश पर भी रोक लगा दिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पर फर्जी तरीके से सूची तैयार करने का आरोप लगाया है। जबकि घटना वाले दिन हम लोग कचहरी में मौजूद भी नहीं थे। अध्यक्ष पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नाम डलवाने का आरोप लगाया। इसको लेकर आरोपी अधिवक्ताओं ने अपने साथियों के साथ हाईकोर्ट अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष की सांकेतिक शव यात्रा निकाली और उसका पुतला दहन किया। अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।