प्रयागराज (राजेश सिंह)। एक छोटी बच्ची शनिवार रात प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई। शुक्र रहा कि बच्ची पर आरपीएफ की नजर पड़ गई। नाम व पता आदि पूछने के बाद लिखापढ़ी कर बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। बच्ची के घर वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। शनिवार रात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक कुलवीर सिंह प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान फुट ओवरब्रिज संख्या तीन पर एक दस वर्षीय बच्ची रोशनी (नाम परिवर्तित ) उन्हें दिखी। रोते देख पूछताछ की गई तो उसने खुद को रसूलपुर निवासी बताया। बाद में बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन, प्रयागराज की सुपरवाइजर सीमा पाल को सौंप दिया गया।
इसी तरह एक किशोरी मिर्जापुर स्टेशन पर आरपीएफ को मिली। यहां उससेे पूछताछ की गई तो उसने अपना निवास स्थान मुंबई बताया। यह भी कहा कि वह घर वालों से नाराज होकर बिना बताए ट्रेन से यहां पहुंची। यहां पानी लेने के लिए उतरी तो ट्रेन चल पड़ी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल ज्योति रानी को मौके पर बुलाकर किशोरी को आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर में निगरानी में रखा गया और बाद में जिला बाल कल्याण समिति मिर्जापुर को सौंप दिया गया।