भरवाएंगे गारंटी कार्ड और बाटेंगे घोषणा पत्र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंडिया गठबंधन के इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह और फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या के समर्थन में कांग्रेस और सपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ से जुड़े वकील संयुक्त रूप से जनसंपर्क की कमान सम्हलेंगे। इसकी रणनीति बनाने के लिए दोनो दलों से जुड़े अधिवक्ताओं की पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के आवास पर संपन्न हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि वकील टोलिया बना कर तहसील, जिला और हाईकोर्ट में वकील से संपर्क साधेंगे। कांग्रेस के गारंटी कार्ड के साथ समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का वितरण किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह ने भाजपा पर हमला बोला। कहा, झूठ भाजपा की पहचान बन चुकी है। भाजपा ने अग्निवीर योजना से नौजवानों के भविष्य पर कुठाराघात किया है। देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची है। महंगाई और भ्रष्टाचार अपनी चरमसीमा पार कर चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से लगातार हिंदू मुसलमान पर दिए जा रहे बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना करार दिया।
बैठक का संचालन करते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि वकीलों को भाजपा ठग रही है। हापुड़ में वकीलों पर हुए हमले के बाद भाजपा ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वादा किया लेकिन सदन में प्रचंड बहुमत के बावजूद एक्ट अबतक लागू नही किया गया।
इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हीरालाल यादव, समाजवादी अधिवक्ता सभा के पूर्व महासचिव विनय प्रताप सिंह, कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव, कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक, महासचिव हरिश्चंद्र दुबे, प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव, जेपी सिंह, असीम राय, चंदन सिंह, सतेंद्र गुप्ता और समाजवादी पार्टी की ओर से नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, महासचिव रविंद्र यादव, बीडी निषाद, कमलेश रतन यादव, कृष्णकांत यादव, डॉ सुमन कुमार यादव, अभिषेक यादव, रूपनाथ यादव समेत भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।