अभिराजी विहार इंटर कालेज मांडा में हुआ कार्यक्रम
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अभिराजी विहार इंटर कॉलेज मांडा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का एक भव्य समारोह में शील्ड, प्रशस्ति पत्र के साथ प्रबंधक, प्रधानाचार्य व विद्यालय के अध्यापकों माल्यार्पण कर सम्मान किया।
रविवार को अभिराजी विहार इंटर कॉलेज मांडा खास के प्रबंधक पूर्व आईएएस तपेंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने विद्यालय में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में हाईस्कूल के 109 तथा इंटरमीडिएट के 29 छात्र छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष केशव प्रसाद, सुब्रत, अरुण कुमार सिंह, विद्यालय के अध्यापक श्याम सुंदर, सूर्य लाल, कमलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, ज्योति केशरी, मंजू मौर्या आदि के अलावा तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह से संबंधित छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में भी अच्छा उत्साह था।