Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में शास्त्री पुल पर लगा भयंकर जाम, सूरज की तपिश में तपते रहे वाहन

SV News

क्रेक बेयरिंग बदलने के लिए चार घंटे बंद किया गया शास्त्री सेतु, एक लेन पर यातायात से हुई दिक्कत

प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार को शहर के झूंसी में गंगा पर बने पूर्वांचल को जोडऩे वाले शास्त्री पुल पर भयंकर जाम लगा हुआ है। भीषण गर्मी में सूरज की तपिश के बीच घंटों वाहन तपते रहे। जाम से घंटों हड़कंप मचा रहा। बता दें कि शास्त्री सेतु की एक बेयरिंग खिसक गई है। इस बेयरिंग की मरम्मत के लिए रविवार को इस सेतु की एक लेन चार घंटे के लिए बंद रखा गया। इस दौरान एक ही लेन ये यातायात हुआ, इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों के दबाव के चलते शास्त्री सेतु की बेयरिंग खिसक गई है। प्रयागराज से काशी ही नहीं पूरे पूर्वांचल को जोडऩे वाले इस सेतु की सभी 520 बेयरिंग की जांच कराने का भी निर्णय पीडब्ल्यूडी ने लिया है।
इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी की ओर जाने वाली लेन बंद रही। शास्त्री सेतु से गुजरने वाली ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड पड़ोसी राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल को भी संगम के शहर से जोड़ती है। लेकिन, समुचित रखरखाव के अभाव में इस सेतु के कई पिलर और ज्वाइंट एक्सपेंशन में पहले भी खराबी आ चुकी है। इसकी बियरिंग भी कई बार खिसकने से बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। दशक भर पहले इस पुल की की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन उसके बाद रिमॉडलिंग की योजना तो बनी, लेकिन काम नहीं हो सका।
ऐसे में लगातार भारी और ओवरलोड वाहनों के आवागमन की वजह से इस सेतु की बेयरिंग खिसकने की बात कही जा रही है। इस सेतु के अनुरक्षण और रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तृतीय को दी गई है। पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के मुताबिक महाकुंभ से पहले इस सेतु को दुरुस्त कर लिया जाएगा। फिलहाल इसमें लगी सभी बेयरिंग का परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि समय रहते खामियों को दूर कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad