प्रयागराज (राजेश सिंह)। सब कुछ सही रहा तो महाकुंभ के पहले प्रयागराज मीरजापुर रोड को फोर लेन किया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। 600 करोड़ रुपये से अधिक का बजट इस सड़क को फोर, लेने करने में खर्च किया जाएगा। प्रयागराज से मीरजापुर की दूरी लगभग 88 किलोमीटर तक है। इसमें से 50 किलोमीटर सड़क की देखरेख प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-1 की ओर से की जाती है। 26 किलोमीटर सड़क फोर लेन है और 24 किलोमीटर अलग-अलग स्थानों पर अभी भी टू लेन है। जहां पर सड़क टू लेन है वहां पर अक्सर जाम लगने से लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-1 लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवींद्रपाल सिंह का कहना है कि मंत्रालय की ओर से डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ महीनों में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा सकता है।