मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने समर्थन की अपील की है। गुरुवार को उन्होंने मेजा विधानसभा के डेलौंहा, पौसिया, लूतर, तेन्दुआ कला, जरार, उसकी, खौर, सिरखिडी, तिगजा, धरावल सहित कई गांवों का तुफानी दौरा किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनता के समक्ष रखा और जनविरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैया अपनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
खौर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई का चुनाव है। संविधान बचाने की लड़ाई में हम आपका साथ मांगने आए हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों, नौजवानों एवं गरीबों के साथ छल किया है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस मौके पर देशराज सिंह, श्यामकृष्ण सिंह पप्पू यादव, वरिष्ठ समाजसेवी दिलावर सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजू सिंह, रामसागर यादव, हर्षित पाण्डेय, शिपू सिंह, रामबाबू सिंह यादव, मोहम्मद नियाज, अधिवक्ता अनिल सिंह, प्रधान अशोक कुमार, धीरज यादव सहित कई नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।