प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना करछना पुलिस द्वारा एक युवक को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है और एक वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी करछना के नेतृत्व में दरोगा अखिलेश राय व दरोगा अमित कुमार सिंह ने अभियुक्त त्रिवेणी प्रसाद तिवारी उर्फ राजा बाबू पुत्र हौसला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम नीबी थाना करछना को कैथी चौराहा के पास थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी की बाइक पैशन प्रो बरामद किया गया।
वहीं शुक्रवार को ही थाना प्रभारी करछना मनोज कुमार, अतिरिक्त निरीक्षक गणेश तिवारी ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ एक वांछित आरोपी अनिकेत कुमार सिंह उर्फ गुडलक पुत्र शशि सिंह निवासी धरवारा थाना करछना को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनो के खिलाफ नियमानुसार अगली कार्रवाई की गई।