प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी के बेटे अब्दुल्ला का रविवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। वह करीब 35 वर्ष के थे। अब्दुल्ला के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक मौत से परिवार में कोहराम सा मच गया। पूर्व विधायक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। भाजपा नेता और फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, भाजपा के फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा नेताओं ने पहुंचकर मुज्तबा सिद्दीकी को सांत्वना दिया और घटना पर दुख जताया। दोपहर बाद शव को फूलपुर कब्रिस्तान में दफन किया गया।
सपा के पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी के पुत्र मो. अब्दुल्लाह का रविवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। देर शाम उनके पैतृक गांव लिलहत में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनके निधन की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव मयंक श्रीवास्तव, पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह आदि ने शोक जताया है।
सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि मुजतबा सिद्दीकी के बड़े पुत्र मो. अब्दुल्लाह (40) रविवार सुबह सात बजे सोकर उठे। उन्होंने चाय भी पी। बाद में वह अचानक बिस्तर पर जाकर लेट गए। घरवालों ने उन्हें बुलाया, आवाज न आने पर पास जाकर हिलाया, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। मौके पर चिकित्सक को बुलाया गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। दान बहादुर मधुर के अनुसार मो. अब्दुल्लाह फूलपुर और सिकंदरा में स्थित कई स्कूल और काॅलेजों के प्रबंधक थे।
वह अपने पीछे पत्नी तहसीन बानो, दो पुत्रियां आयशा, जारा और पुत्र मोहम्मद फाहिद को छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलने पर भाजपा विधायक प्रवीण पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य आदि शोक जताने उनके आवास पहुंचे। उधर, सपा कार्यालय में शोकसभा हुई। एमएलसी डाॅ. मान सिंह, लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य, विधायक विजमा यादव, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिंद, संदीप पटेल, अंसार अहमद, पंधारी यादव, वासुदेव यादव, वजीर खां, अजय श्रीवास्तव, विनय कुशवाहा आदि ने शोक जताया।