प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम तेज रफ्तार सिलिका सैंड लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर । मोटरसाइकिल सवार चाचा भतीजे की हुई मौत। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्याम कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय रामदेव पाल उम्र 50 वर्ष अपने भतीजे विवेक पाल पुत्र बैजनाथ पाल उम्र 20 वर्ष निवासी बेनीपुर, शिवराजपुर, शंकरगढ़ अपनी मोटरसाइकिल से निजी कार्य के लिए मऊ जनपद चित्रकूट की ओर जा रहे थे। गाढ़ा कटरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर जिसमें सिलिका सैंड (बालू) लदा हुआ था जोरदार टक्कर मार दी जिससे चाचा भतीजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दिया साथ ही शंकरगढ़ पुलिस को भी सूचित किया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले गए जहां पर डॉक्टर ने विवेक पाल को मृत घोषित कर दिया वही श्याम कुमार पाल को गंभीर रूप से घायल देखते हुए प्रयागराज स्वरूप रानी के लिए रेफर कर दिया जिनकी रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक विवेक तीन भाइयों में मझला भाई था। श्याम कुमार पाल के एक पुत्र एवं दो पुत्री थी जिनका विवाह हो चुका है। श्याम कुमार पाल मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया जिसका शंकरगढ़ पुलिस खोज भी कर रही है।