मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को सांसद निर्वाचित होने को लेकर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने उरुवा में वरिष्ठ समाजसेवी दिलावर सिंह के आवास पर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और दिलावर सिंह का माल्यार्पण किया।
इस दौरान दिलावर सिंह ने कहा कहा कि संगम नगरी के नवनियुक्त सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह द्वारा विकास की नई दिशा के साथ बदलने का कार्य किया जायेगा। उनके आवास पर मौजूद गुनई, गहरपुर, उधरेगा के कार्यकर्ताओं द्वारा जीत का जश्न मनाने के बाद मिठाई बांटी गई। इस मौके शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, अधिवक्ता उदयराज यादव, समीउल्लाह, संतोष विश्वकर्मा एडवोकेट, तेजबली भारतीया, रामनिहोर भारतीया, चितामणि भारतीया, राममूर्ति भारतीया, राहुल भारतीया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।