प्रयागराज (राजेश सिंह)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे कैलाशवासी महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज की समाधि और प्रतिमा अनावरण जुलाई में होगा। मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महाराज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकत की। इस दौरान प्रयागराज में महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। महाकुंभ के मद्देनजर होने वाले ज्यादातर कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं, कैलाशवासी नरेंद्र गिरी महाराज की समाधि और प्रतिमा अनावरण के लिए बातचीत हुई। अगले महीने प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ नवर्निमित गोशाला के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
शनिवार को मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने के लिए लखनऊ पहुंचे। यहां प्रयागराज में चल रहे विकास कार्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मठ में विकास कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले महीने कैलाशवासी महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज की समाधि और मूर्ति के अनावरण होगा। साथ ही अत्याधुनिक गोशाला का भी उद्घाटन होगा।