जाति विशेष के क्लीनिक पर दुर्भावना पूर्ण सील की कार्यवाही
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर दुर्भावना पूर्ण से सील किए गए जाति विशेष ( यादव) के क्लीनिक नहीं खोले गए तो मैं शनिवार 29 जून को सीएमओ आफिस पर धरने में बैठूंगा। सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि चुनावी रंजिश निकालने के लिए करछना तरहार के यादवों की क्लीनिक में तालाबंदी किया गया है। जबकि उनका बकायदा रजिस्ट्रेशन है ऐसे तीन क्लीनिक में तालाबंदी किया गया। बिना किसी शिकायत के दस दिन से ज्यादा हो गये। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की क्लीनिक बंद की गई हैं वो लोग पूर्व सांसद के पास शिकायत लेकर आये कि मेरा रजिस्ट्रेशन है फिर भी बंद कर दिया गया। जबकि वहीं डीहा बाजार में बिना रजिस्ट्रेशन डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपने को विधायक का रिश्तेदार बता कर धड़ल्ले से अपनी क्लीनिक चला रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।
प्रदेश सचिव ने बताया कि पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह ने तत्काल सीएमओ से वार्ता किया कि दो दिन में सील नहीं खोला गया तो 29 जून शनिवार को धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। क्योंकि संविधान में सब के लिए बराबर के अधिकार दिऐ गये हैं।