Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महिला मित्र संग घर पर थे सीओ, पहुंच गई पत्नी; 'साहब' के सरकारी आवास में हुआ 'संग्राम'

SV News
जांच शुरू - सांकेतिक फोटो 

हाई-प्रोफाइल मामले में शुरू हुई जांच, बना चर्चा का विषय

बस्ती (राजेश सिंह)। बस्ती जिले में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनय सिंह चौहान के खिलाफ महिला चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना संज्ञान में आते ही आईजी रेंज ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए। पहले एसपी बस्ती से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की। घटना की जांच कर रहे एएसपी बस्ती ने जांच कर रिपोर्ट एसपी दी है।
इस रिपोर्ट को आईजी ने खारिज करते हुए शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थनगर से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। इस हाईप्रोफाइल मामले में अब सीओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक राजस्थान प्रांत की महिला चिकित्सक सीओ के सरकारी आवास पर बीते मई माह की 26 तारीख को पहुंची थीं।
सीओ के साथ महिला चिकित्सक की लंबे समय से मित्रता बताई जाती है। इसी दौरान अचानक सीओ की पत्नी भी वहां पहुंच गईं। महिला डॉक्टर को अपने सीओ पति के घर देख वह आपा खो बैठीं। बताया जाता है कि दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई।
चर्चा यहां तक है कि घटना के वक्त सीओ ने पत्नी की तरफदारी करते हुए चिकित्सक के साथ बदसलूकी कर दी। आहत महिला ने इस मामले में सीओ और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने लिए जिले से लेकर राजधानी तक के पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया।
जैसे ही यह मामला पुलिस महानिरीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पहले एसपी बस्ती से रिपोर्ट मांगी। इसकी जांच एडिशनल एसपी बस्ती की ओर से की गई। लेकिन एएसपी की जांच को खारिज करते हुए आईजी ने एसपी सिद्धार्थनगर को जांच सौंपी है।जिले का हाईप्रोफाइल मामला डीजीपी मुख्यालय तक पहुंच गया है। शासन स्तर पर इसकी मानीटरिंग की जा रही है।

एसपी सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

डिप्टी एसपी से जुड़े हाईप्रोफाइल इस मामले में एसपी सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट का उच्चाधिकारियों को इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad