Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अयोध्या और चित्रकूट के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बस, शीघ्र ही शुरू हो सकता है संचालन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और वनवास के दौरान उनके प्रवास स्थान चित्रकूट के लिए यूपी रोडवेज प्रयागराज से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा। अयोध्या के लिए रोडवेज दो बसों का संचालन करेगा, जबकि चित्रकूट के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसें हर रोज चलेंगी। अफसरों का कहना है कि मुख्यालय से मिलते ही इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन को कुल 24 इलेक्ट्रिक बसें रोडवेज मुख्यालय से शीघ्र ही मिल जाएगी। इसके लिए प्रयाग डिपो वर्कशॉप पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
प्रयागराज में मौजूदा समय सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के तहत 50 ई बसों का संचालन कुल पांच रूट पर हो रहा है। हालांकि, इनका दायरा शहरी सीमा में ही है। अब पहली बार रोडवेज 200 किमी से कम दूरी वाले शहर के लिए ई बसों का संचालन करेगा। फिलहाल प्रयागराज को 24 बसें रोडवेज मुख्यालय से मिलने जा रही हैं। इन बसों का संचालन प्रयागराज से अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल होकर मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी के लिए होगा। सर्वाधिक दस बसें वाराणसी के लिए चलेंगी। इसका संचालन हंडिया, गोपीगंज के रास्ते होगा। इसी तरह विंध्याचल, मिर्जापुर के रास्ते भी पांच बसें वाराणसी के लिए हर रोज चलेंगी। 
इसी तरह प्रयागराज से बांदा के लिए वाया चित्रकूट बस का संचालन होगा। बांदा के लिए पांच ई-बसें संचालित होंगी। बांदा जाने वाली बस वाया चित्रकूट होकर संचालित होंगी। वहीं रामनगरी अयोध्या के लिए रोडवेज दो ई बसों का संचालन करेगा। इन बसों का रूट वाया प्रतापगढ़, सुल्तानपुर रहेगा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए भी दो ई बसों का संचालन ऊंचाहार, रायबरेली के रास्ते नियमित रूप से होगा। इस बारे में यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी का कहना है कि यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन को 24 ई बसें जल्द ही मिल जाएंगी। कहा कि प्रयाग डिपो वर्कशॉप स्टेशन पर बसों की चार्जिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

मार्ग का नाम - दूरी - बसों की संख्या
प्रयागराज-वाराणसी : 126 : 10

प्रयागराज-लखनऊ : 200 : 02
प्रयागराज-अयोध्याधाम : 184 : 02

प्रयागराज-विंध्याचल-मिर्जापुर-वाराणसी : 167 : 05
प्रयागराज-चित्रकूट-बांदा : 198 - 05

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad