प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना फूलपुर पुलिस व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के विभिन्न अभियोग से सम्बंधित तीन अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से चोरी की एक बोलेरो कार तथा एक अवैध तमंचा, तीन कारतूस, तीन लाख रूपये तथा निशादेही पर एक स्विफ्ट कार व एक बाइक बरामद किया गया।
बता दें कि डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश पर थाना प्रभारी फूलपुर दीनदयाल सिंह, दरोगा हेर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी गंगानगर, दरोगा मंगला यादव थाना फूलपुर, दरोगा मोनिश आलम थाना फूलपुर, दरोगा शुभम थाना फूलपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा तीन वांछित अभियुक्त मो. शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीतमुल्ला निवासी शाहगंज थाना सोरांव, एजाज पठान पुत्र स्व. सेराज निवासी नईगंज जनपद जौनपुर व अफसर अली पुत्र स्व. जमशेद आलम निवासी ग्राम बगरावाजित थाना मनियारी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत करीबमठ के पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए बोलेरो वाहन, एक अवैध तमंचा, तीन कारतूस व तीन लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के अधार पर मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों की निशादेही पर थाना सोरांव पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बंधित एक स्विफ्ट कार व थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बंधित बाइक बरामद किये गये। पुछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी किये गये वाहनों को मुजफ्फरपुर बिहार ले जाकर बेच दिया जाता था तथा प्राप्त रूपयों को आपस मे बांट लिया जाता था।