प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाने में तैनात दरोगा सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल प्रयागराज शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना में तैनात दरोगा अंबरीष तिवारी शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के भीरपुर से थाने की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में सड़क पर कीचड़ होने से वह फिसलकर सड़क पर गिर गए। जिससे पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उनके सिर में गंभीर चोटें आ गई। स्थानीय लोगों की मानें तो यह फिसलकर सड़क पर दाहिनी ओर गिर गए। पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह चपेट में आ गए। हालांकि उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।