![]() |
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन |
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के चक गंभीरा चौकी अंतर्गत विश्वनाथपुरी रेलवे फाटक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटे व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को किसी लापता व्यक्ति के मामले में सोमवार को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उनका रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों ने संदिग्ध मौत पर आशंका जताई। गांव निवासी कपिल देव सिंह (55) पुत्र फक्कड़ सिंह को सोमवार को पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर ले आई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नही पहुंचे।
मंगलवार की भोर में उनकी ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना घर वालों को मिली तो मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया। मृतक के घर वालों का कहना है कि ट्रेन से कटकर कैसे मौत हुई उनके समझ में नही आ रहा है, क्योंकि पुलिस उनको पूछताछ करने के लिए ले गई थी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, कोतवाल अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे।