प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने थाना कोतवाली करेली का औचक निरीक्षण किया। जिससे थाने में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि सोमवार को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा द्वारा थाना कोतवाली व थाना कोतवाली करैली का औचक निरीक्षण कर जन शिकायत कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदी गृह एवं कार्यालय अभिलेखों की जांच कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर व सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया मौजूद रहे।