प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा सोमवार को विकासखंड करछना मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जो निम्न प्रकार हैं। अशोक सिंह तकनीकी सहायक, आदित्य तिवारी बीएमएम, संजय चौधरी बीएमएम, संतोष कुमार बीओ, पीआरडी, राज पांडे पीएम आवास ऑपरेटर अनुपस्थित रहे। महोदय द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, स्पष्टीकरण असंतोष जनक होने की दशा में संबंधित कर्मियों का वेतन बाधित करने पर विचार किया जाएगा।