Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वृक्ष से ही पर्यावरण बचेगा, वृक्ष मनुष्य का भरण पोषण करते हैं: प्रो. अवधेश कुमार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित “एक वृक्ष माँ के नाम अभियान” में किये गये वृक्षारोपण के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रो. अवधेश कुमार ने कहा कि वृक्ष से ही पर्यावरण बचेगा। वृक्ष माँ की तरह मनुष्य का भरण पोषण करते हैं। हम प्रकृति से जितना लेते हैं हमें उसे उससे अधिक वापस भी करना चाहिए और इसके लिए लक्ष्यबद्ध नियोजन ज़रूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के ही डॉ. राम कृपाल ने कहा कि हर युवा को एक एक वृक्ष लगाना चाहिए। हमारी परंपरा पर्यावरण संरक्षण की परंपरा है। नदी आदि अगर परोपकार के लिए अपना जीवन अर्पित करते हैं तो मनुष्य को भी प्रकृति रक्षण के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि “देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें”। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव कुमार यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तेज प्रकाश ने किया। इस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण के दौरान हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. लालसा यादव, प्रो. चंदा देवी, प्रो. प्रणय कृष्ण, प्रो. शिव प्रसाद शुक्ल, डॉ. अमित ओझा के साथ साथ छात्रों ने भी वृक्षारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad