घर से लकड़ी काटने गया था युवक, परिजनों में मचा कोहराम
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। जिसके शरीर पर जले-कटे का निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला (उस्मान का डेरा) निवासी बुध्दिराज विश्वकर्मा पुत्र मुन्नीलाल विश्वकर्मा शनिवार को लकड़ी काटने मेजा के अमकछा गांव के समीप गया था। दोपहर बाद में उसके घर सूचना पहुंची की बुध्दिराज विश्वकर्मा (45) नहर में नहा रहे थे और डूब गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के शरीर पर जले-कटे के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सोना देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष कुमार गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।